हम बुरा करते या भला करते
सोच कर कोई फ़ैसला करते
तुम तअल्लुक़ का पास तो रखते
ख़ुश न करते हमें ख़फ़ा करते
दोस्तो काश दुख के लम्हों में
तुम दवा करते हम दुआ करते
कर दी दुश्वार रहगुज़ार-ए-ज़ीस्त
और क्या काम रहनुमा करते
रखते रिश्तों में यूँ तवाज़ुन हम
कुछ वफ़ा करते कुछ जफ़ा करते
सर उठाते क़ुबूलियत के ब'अद
सज्दा-ए-शौक़ यूँ अदा करते
बात थी जब कि बुत-कदे में 'उबैद'
बैठ कर तुम ख़ुदा ख़ुदा करते
ग़ज़ल
हम बुरा करते या भला करते
ओबैदुर् रहमान