हैं सात ज़मीं के तबक़ और सात हैं अफ़्लाक
इस राज़ के महरम हैं मगर साहिब-ए-इदराक
बू ज़ौक़ बसर लम्स सम्अ खासा-ए-उंसुर
उंसुर ख़ली बाद आतिश-ओ-आब-ओ-कुर्रा-ए-ख़ाक
ईज़ाद हुए चार तबक़ तब हुए चौदह
सूरत-गरी-ओ-हाफ़िज़ा-ओ-दानिश-ओ-इदराक
कहते हैं जिसे अर्श वो है जलवा-ए-पिंदार
गर्दिश में हैं जिस से तबक़ात-ए-हमा-अफ़्लाक
है पास-ए-अदब माने-ए-'साहिर' पय-ए-इज़हार
है मतला-ए-ख़ुर्शीद वगर्ना सर-ए-लौलाक
ग़ज़ल
हैं सात ज़मीं के तबक़ और सात हैं अफ़्लाक
साहिर देहल्वी