EN اردو
है ज़ेर-ए-ज़मीं साया तो बाला-ए-ज़मीं धूप | शाही शायरी
hai zer-e-zamin saya to baala-e-zamin dhup

ग़ज़ल

है ज़ेर-ए-ज़मीं साया तो बाला-ए-ज़मीं धूप

रौनक़ टोंकवी

;

है ज़ेर-ए-ज़मीं साया तो बाला-ए-ज़मीं धूप
दुनिया भी दो-रंगी है कहीं छाँव कहीं धूप

है नूर-ए-रुख़-ए-यार ज़माने में फ़िरोज़ाँ
कहते हैं ग़लत सब ये नहीं धूप नहीं धूप

इस तरह की ज़िद है उसे हर बात में मुझ से
कहता हूँ मैं साया तो वो कहता है नहीं धूप

अल्लाह-रे तिरे गर्मी-ए-आरिज़ की शरारत
ख़ुर्शीद छुपा शर्म से निकली न कहीं धूप

हम-पल्ला हुए यार की अफ़्शाँ से न 'रौनक़'
चमकी तो बहुत कुछ सिफ़त-ए-महर-ए-मुबीं धूप