EN اردو
है तल्ख़-तर हयात इस शराब से | शाही शायरी
hai talKH-tar hayat is sharab se

ग़ज़ल

है तल्ख़-तर हयात इस शराब से

नईम रज़ा भट्टी

;

है तल्ख़-तर हयात इस शराब से
तू इश्क़ हार देगा इज्तिनाब से

कहानियाँ दहक रही हैं रात की
बदन उलझ रहे हैं माहताब से

ख़ुदा-ए-ख़्वाब ख़ेमा-ज़न था आँख में
सो दिल चटख़ रहा था इज़्तिराब से

मैं रौशनी के बीज बो के सो गया
चराग़ उग रहे हैं किश्त-ए-ख़्वाब से

रफू-गरो हम ऐसे ख़स्ता-तन यहाँ
उधड़ उधड़ के आएँगे सराब से

'रज़ा' ये ख़ुशबुओं का ज़ाइक़ा नहीं
जो रिस रहा है जिस्म के गुलाब से