है नहीं कोई नाख़ुदा दिल का
दिल ही है एक आसरा दिल का
चार-सू बे-ख़ुदी में फिरता है
कुछ ठिकाना नहीं रहा दिल का
रस्म-ए-दुनिया को क्यूँ ये मानेगा
है अलग जग से क़ाएदा दिल का
शेख़-ओ-पण्डित को कोई समझाए
रब से रहता है राब्ता दिल का
राह-ए-इंसानियत ही अव्वल है
है यक़ीनन ये फ़ल्सफ़ा दिल का
दो-जहाँ भी यहाँ समा जाएँ
कितना फैला है दायरा दिल का
लब तलक आ के बात ही बदली
क्या करे लफ़्ज़ तर्जुमा दिल का
अक़्ल कब आएगी तुम्हें 'मोना'
मानते क्यूँ हो तुम कहा दिल का
ग़ज़ल
है नहीं कोई नाख़ुदा दिल का
एलिज़ाबेथ कुरियन मोना