EN اردو
है कोई इख़्तियार दुनिया पर | शाही शायरी
hai koi iKHtiyar duniya par

ग़ज़ल

है कोई इख़्तियार दुनिया पर

ज़फ़र इक़बाल

;

है कोई इख़्तियार दुनिया पर
न हमें ए'तिबार दुनिया पर

अपना दार-ओ-मदार दिल पर है
आप का इन्हिसार दुनिया पर

जब झड़ा मेरा आख़िरी पत्ता
आ चुकी थी बहार दुनिया पर

हमला-आवर हवा ख़ुदा ख़ुद भी
इस नहीफ़-ओ-नज़ार दुनिया पर

जब कोई अब्र झूम कर बरसा
छा रहा था ग़ुबार दुनिया पर

डाल रक्खी थी कोई ख़ुद उस ने
चादर-ए-इंतिज़ार दुनिया पर

सारा इल्ज़ाम धर दिया कैसा
हम ने पायान-ए-कार दुनिया पर

यूँ तवक़्क़ो ही बाँधना थी ग़लत
ऐसी ना-पाएदार दुनिया पर

हम पे दुनिया हुई सवार 'ज़फ़र'
और हम हैं सवार दुनिया पर