है दर्द में डूबी हुई तहरीर की आवाज़
विज्दान को छू लेती है तस्वीर की आवाज़
तन्हाई में आँखों से निकल आते हैं आँसू
गोया है फ़ज़ा में किसी दिल-गीर की आवाज़
दीवाना-ए-हस्ती के लिए एक हैं दोनों
पाज़ेब की झंकार कि शमशीर की आवाज़
याद आया है जब सानेहा ज़िंदान-ए-बला का
उभरी दर-ओ-दीवार से ज़ंजीर की आवाज़
लग जाती है जब राह-ए-पुर-असरार में ठोकर
हम उस को समझ लेते हैं तक़दीर की आवाज़
तख़रीब-पसंदों ने वो तूफ़ान उठाया
इस शोर में खो जाए न ता'मीर की आवाज़
नग़्मों का असर होता है अर्बाब-ए-तरब पर
'नाज़िर' को रुला देती है ज़ंजीर की आवाज़
ग़ज़ल
है दर्द में डूबी हुई तहरीर की आवाज़
नाजिर अल हुसैनी