EN اردو
हाँ उसी दिन धूप में हरियालियाँ शामिल हुईं | शाही शायरी
han usi din dhup mein haryaliyan shamil huin

ग़ज़ल

हाँ उसी दिन धूप में हरियालियाँ शामिल हुईं

आफ़ताब इक़बाल शमीम

;

हाँ उसी दिन धूप में हरियालियाँ शामिल हुईं
इस ज़मीं की ज़र्दियों में लालियाँ शामिल हुईं

बाद-ए-आज़ादी में हम सब नाचने वालों के साथ
फूल पहने रक़्स करती डालियाँ शामिल हुईं

बू-ए-गुल से जानिए क्यूँ बू-ए-ख़ूँ आने लगी
बाग़ में जब से तिरी रखवालियाँ शामिल हुईं

क़हर तो उस वक़्त टूटा था सफ़-ए-आ'दा में जब
चश्म-ओ-लब से क़त्ल करने वालियाँ शामिल हुईं

ख़ैर को शर और शर को ख़ैर करने में यहाँ
जानिए किन किन की बद-आमालियाँ शामिल हुईं

इतना प्यारा हो गया हूँ दोस्तों को क्या कहूँ
जब भी मेरा ज़िक्र आया गालियाँ शामिल हुईं