हालत-ए-हाल में आदाब नहीं भूलता मैं
ख़ुद को भूलूँ भी तो अहबाब नहीं भूलता मैं
मैं अभी इश्क़ नहीं हालत-ए-ईमान में हूँ
जंग करते हुए अस्बाब नहीं भूलता मैं
जज़्ब करती हुई ख़िल्क़त से मोहब्बत है मुझे
चाँद को छोड़िए तालाब नहीं भूलता मैं
ऐ मुझे ख़्वाब दिखाते हुए लोगो सुन लो
मेरा दुख ये है कोई ख़्वाब नहीं भूलता मैं
पारसाई नहीं तन्हाई मयस्सर थी वहाँ
सो तिरे मिम्बर-ओ-मेहराब नहीं भूलता मैं
ग़ज़ल
हालत-ए-हाल में आदाब नहीं भूलता मैं
नदीम भाभा