EN اردو
गुमाँ की क़ैद-ए-हिसार-ए-क़यास से निकलो | शाही शायरी
guman ki qaid-e-hisar-e-qayas se niklo

ग़ज़ल

गुमाँ की क़ैद-ए-हिसार-ए-क़यास से निकलो

मुबारक अंसारी

;

गुमाँ की क़ैद-ए-हिसार-ए-क़यास से निकलो
किसी तरह से भी इस सब्ज़ घास से निकलो

ये शहर-ए-संग है शहर-ए-वफ़ा नहीं है ये
अगर निकलना है होश-ओ-हवास से निकलो

वगरना वक़्त तुम्हें हाशिए पे रख देगा
यक़ीं के सेहर से आशोब-ए-आस से निकलो

ये कैसा नश्शा है आख़िर जो टूटता ही नहीं
कोई पुकार रहा है गिलास से निकलो

कहाँ तलक मैं निगाहों को दूँ फ़रेब अपनी
कभी तो गर्द-ए-अदम के लिबास से निकलो

'मुबारक' आग के दरिया से भी गुज़रना है
दहकती धूप से सहरा की प्यास से निकलो