EN اردو
गुल भी ख़ुश-तलअ'त है पर ऐ माह तू कुछ और है | शाही शायरी
gul bhi KHush-talat hai par ai mah tu kuchh aur hai

ग़ज़ल

गुल भी ख़ुश-तलअ'त है पर ऐ माह तू कुछ और है

मीर शेर अली अफ़्सोस

;

गुल भी ख़ुश-तलअ'त है पर ऐ माह तू कुछ और है
बास उस में और कुछ है तुझ में बू कुछ और है

कहने सुनने का नहीं ये वक़्त जा वाइ'ज़ कहीं
आलम-ए-मस्ती में अपनी गुफ़्तुगू कुछ और है

हूर-ओ-ग़िल्माँ की हवस काफ़िर हो जिस को टुक भी हो
आशिक़ों के दिल की ज़ाहिद आरज़ू कुछ और है

टोकता तो मैं नहीं पर इन दिनों नाम-ए-ख़ुदा
ख़ूब चमके हो तुम्हारा रंग-ए-रू कुछ और है

तश्त-ओ-ख़ंजर गर्दन-ओ-सर जम्अ' हैं मत देर कर
क़स्द गर दिल में तिरे ऐ जंग-जू कुछ और है