EN اردو
गुहर समझा था लेकिन संग निकला | शाही शायरी
guhar samjha tha lekin sang nikla

ग़ज़ल

गुहर समझा था लेकिन संग निकला

इक़बाल कैफ़ी

;

गुहर समझा था लेकिन संग निकला
किसी का ज़र्फ़ कितना तंग निकला

जिसे निस्बत रही क़ौस-ए-क़ुज़ह से
हवाओं की तरह बे-रंग निकला

ग़ज़ल के रंग में मल्बूस हो कर
रुबाब-ए-दर्द से आहंग निकला

कोई भी ढंग रास आया न 'कैफ़ी'
ज़माना किस क़दर बे-ढंग निकला