EN اردو
ग़ुबार अब्र बन गया कमाल कर दिया गया | शाही शायरी
ghubar abr ban gaya kamal kar diya gaya

ग़ज़ल

ग़ुबार अब्र बन गया कमाल कर दिया गया

अहमद ख़याल

;

ग़ुबार अब्र बन गया कमाल कर दिया गया
हरी भरी रुतों को मेरी शाल कर दिया गया

क़दम क़दम पे कासा ले के ज़िंदगी थी राह में
सो जो भी अपने पास था निकाल कर दिया गया

मैं ज़ख़्म ज़ख़्म हो गया लहू वफ़ा को रो गया
लड़ाई छिड़ गई तो मुझ को ढाल कर दिया गया

गुलाब-रुत की देवियाँ नगर गुलाब कर गईं
मैं सुर्ख़-रू हुआ उसे भी लाल कर दिया गया

वो ज़हर है फ़ज़ाओं में कि आदमी की बात क्या
हवा का साँस लेना भी मुहाल कर दिया गया