EN اردو
गिरते हुए जब मैं ने तिरा नाम लिया है | शाही शायरी
girte hue jab maine tera nam liya hai

ग़ज़ल

गिरते हुए जब मैं ने तिरा नाम लिया है

कौसर नियाज़ी

;

गिरते हुए जब मैं ने तिरा नाम लिया है
मंज़िल ने वहीं बढ़ के मुझे थाम लिया है

मय-ख़्वार तो है मोहतसिब-ए-शहर ज़ियादा
रिंदों ने यूँही मुफ़्त में इल्ज़ाम लिया है

वो मिल न सके याद तो है उन की सलामत
इस याद से भी हम ने बहुत काम लिया है

हर मरहला-ए-ग़म में मिली इस से तसल्ली
हर मोड़ पे घबरा के तिरा नाम लिया है

तुझ सा कोई रहबर नहीं ऐ दूरी-ए-मंज़िल
एहसान तिरा हम ने बहर-गाम लिया है

ऐ शैख़ दिल-ए-साफ़ यूँही तो नहीं मिलता
हम ने असर-ए-रू-ए-दिल-आराम लिया है

सज्दों में वो पहली से हलावत नहीं 'कौसर'
जब से असर-ए-गर्दिश-ए-अय्याम लिया है