घटाएँ छाई हैं साग़र उठा ले जिस का जी चाहे
ये मय-ख़ाना है क़िस्मत आज़मा ले जिस का जी चाहे
मोहब्बत करने वालों का जहाँ में कौन होता है
कोई अपना नहीं हम को सता ले जिस का जी चाहे
ग़म-ए-दौराँ से बचना ज़िंदगी में ग़ैर-मुमकिन है
ग़म-ए-जानाँ को सीने से लगा ले जिस का जी चाहे
किसे मिलती है फ़ुर्सत उम्र-भर आँसू बहाने से
कली की तरह दम-भर मुस्कुरा ले जिस का जी चाहे
'शजीअ' इस ज़िंदगी में हम तलबगार-ए-मोहब्बत हैं
मोहब्बत से हमें अपना बना ले जिस का जी चाहे
ग़ज़ल
घटाएँ छाई हैं साग़र उठा ले जिस का जी चाहे
नवाब मोअज़्ज़म जाह शजीअ