EN اردو
घर लौट के रोएँगे माँ बाप अकेले में | शाही शायरी
ghar lauT ke roenge man bap akele mein

ग़ज़ल

घर लौट के रोएँगे माँ बाप अकेले में

क़ैसर-उल जाफ़री

;

घर लौट के रोएँगे माँ बाप अकेले में
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते न थे मेले में

काँटों पे चले लेकिन होने न दिया ज़ाहिर
तलवों का लहू धोया छुप छुप के अकेले में

ऐ दावर-ए-महशर ले देख आए तिरी दुनिया
हम ख़ुद को भी खो बैठे वो भीड़ थी मेले में

ख़ुशबू की तिजारत ने दीवार खड़ी कर दी
आँगन की चमेली में बाज़ार के बेले में