गेसू-ए-शेर-ओ-अदब के पेच सुलझाता हूँ मैं
ज़ुल्मत-ए-शब में पयाम-ए-सुब्ह-ए-नौ लाता हूँ मैं
बरबत-ए-दिल के मिरे नग़्मे नहीं शोले हैं ये
गर्मी-ए-हसास से दुनिया को गर्माता हूँ मैं
इस जहान-ए-आब-ओ-गिल पर डालता हूँ जब नज़र
ज़िंदगानी को सरासर कश्मकश पाता हूँ मैं
क्यूँ नहीं इंसाँ समझता उन्स को राह-ए-हयात
शम्अ' की मानिंद इस ग़म में घुला जाता हूँ मैं
शोला-ए-उल्फ़त मदद ऐ चारा-साज़-ए-ग़म मदद
सर्द-मेहरी से जहाँ की बुझ के रह जाता हूँ मैं
ये किताब-ए-ज़िंदगी भी चीसताँ से कम नहीं
हर वरक़ में दास्ताँ-दर-दास्ताँ पाता हूँ मैं
क़द्र-दानी की उमीदें कम-निगाही के गिले
आदमी को आदमी से बे-ख़बर पाता हूँ मैं
देखना जूद-ओ-करम उन का ख़ुदाई बख़्श दें
अपना दामन देख कर ऐ 'ताज' शरमाता हूँ मैं
ग़ज़ल
गेसू-ए-शेर-ओ-अदब के पेच सुलझाता हूँ मैं
ज़हीर अहमद ताज