EN اردو
ग़म का ख़ज़ाना तेरा भी है मेरा भी | शाही शायरी
gham ka KHazana tera bhi hai mera bhi

ग़ज़ल

ग़म का ख़ज़ाना तेरा भी है मेरा भी

शाहिद कबीर

;

ग़म का ख़ज़ाना तेरा भी है मेरा भी
ये नज़राना तेरा भी है मेरा भी

अपने ग़म को गीत बना कर गा लेना
राग पुराना तेरा भी है मेरा भी

कौन है अपना कौन पराया क्या सोचें
छोड़ ज़माना तेरा भी है मेरा भी

शहर में गलियों गलियों जिस का चर्चा है
वो अफ़्साना तेरा भी है मेरा भी

तू मुझ को और मैं तुझ को समझाऊँ क्या
दिल दीवाना तेरा भी है मेरा भी

मय-ख़ाने की बात न कर वाइज़ मुझ से
आना जाना तेरा भी है मेरा भी

जैसा भी है 'शाहिद' को अब क्या कहिए
यार पुराना तेरा भी है मेरा भी