ग़म-ए-फ़िराक़ भी आख़िर फ़रोग़ पा ही गया
कि फ़िक्र ढल के फ़क़ीरी में रास आ ही गया
ये राह वो है कि मिटना भी पड़ सके है यहाँ
तू शुक्र कर कि तिरा सिर्फ़ आसरा ही गया
मिली है तर्क-ए-तअ'ल्लुक़ से रब्त-ए-ग़म को बक़ा
कि अब तो मिलने बिछड़ने का मुद्दआ' ही गया
न घर रहा न सुकूँ ना ये ज़िंदगी ही रही
गया है सब न मगर दर्द या-इलाही गया
ये दर्द-ए-इश्क़ है 'आलम' किसी के बस में कहाँ
रहा रहा न रहा न गया तो ना ही गया
ग़ज़ल
ग़म-ए-फ़िराक़ भी आख़िर फ़रोग़ पा ही गया
मुकेश आलम