EN اردو
गहराइयों से मुझ को किसी ने निकाल के | शाही शायरी
gahraiyon se mujhko kisi ne nikal ke

ग़ज़ल

गहराइयों से मुझ को किसी ने निकाल के

अहमद वसी

;

गहराइयों से मुझ को किसी ने निकाल के
फेंका है आसमान की जानिब उछाल के

मैं ने ज़मीं को नाप लिया आसमान तक
नज़रों में फ़ासले हैं उरूज-ओ-ज़वाल के

चेहरे हर इक से पूछ रहे हैं कोई जवाब
शो'लों पे कुछ निशान लगे हैं सवाल के

लोग में अब वो चर्ब-ज़बानी नहीं रही
या हिज्र में उदास हैं क़िस्से विसाल के

हर शख़्स से मिला हूँ बड़ी एहतियात से
हर शख़्सिय्यत को मैं ने पढ़ा है सँभाल के

अब शाइ'री से सिर्फ़ है लफ़्ज़ों का वास्ता
रिश्ते तमाम हो गए फ़िक्र-ओ-ख़याल के