फ़िशार-ए-तीरह-शबी से सहर निकल आए
सियाह रेत पे कोई शजर निकल आए
मैं अपनी ज़ात की दीवार पर हूँ महव-ए-क़लम
भले ही सूरत-ए-मेहराब-ओ-दर निकल आए
शिकस्ता ख़्वाब के रेज़े ज़मीन-ए-वहशत से
बरहनगी की क़बा ओढ़ कर निकल आए
मिरे गुमान के दीपक न जल सके शब-भर
पस-ए-यक़ीं जो जले बेशतर निकल आए
निगाह-ए-शीशा-ए-हसरत में क़ैद हो जाते
ये और बात कि हम वक़्त पर निकल आए
मैं संग-ए-यास पे तहरीर कर रहा था कुछ
कि लफ़्ज़ चंद बड़े मो'तबर निकल आए
सियाह रात की तस्वीर पर शिकन से अभी
अजब नहीं है कि 'आमिर' नज़र निकल आए
ग़ज़ल
फ़िशार-ए-तीरह-शबी से सहर निकल आए
आमिर नज़र