EN اردو
फ़ज़ाओं में कुछ ऐसी खलबली थी | शाही शायरी
fazaon mein kuchh aisi khalbali thi

ग़ज़ल

फ़ज़ाओं में कुछ ऐसी खलबली थी

हनीफ़ फ़ौक़

;

फ़ज़ाओं में कुछ ऐसी खलबली थी
कलेजा थाम कर वहशत चली थी

कभी उस की जवानी मंचली थी
कभी दुनिया भी साँचे में ढली थी

यही आईना-दर-आईना उल्फ़त
कभी अक्स-ए-ख़फ़ी नक़्श-ए-जली थी

न छोड़ा सर्द झोंकों ने वफ़ा को
जो शाख़-ए-दर्द की तन्हा कली थी

बिगाड़ा किस ने है तब-ए-जहाँ को
कभी ये रिंद-मशरब भी वली थी

मुहीत हंगामा-ए-आफ़ाक़ पर है
सदा-ए-दर्द जो दिल में पली थी

ग़नीमत जानिए फिर नीम-रौशन
चराग़-ए-राह से अपनी गली थी

बुरा हो आगही का ज़ीस्त वर्ना
गुज़र जाती बुरी थी या भली थी

हमीं ने 'फ़ौक़' चाहा ज़िंदगी को
हमीं से किश्त-ए-ग़म फूली-फली थी