EN اردو
फ़ज़ा-ए-तीरा-शबी का हिसाब करना है | शाही शायरी
faza-e-tira-shabi ka hisab karna hai

ग़ज़ल

फ़ज़ा-ए-तीरा-शबी का हिसाब करना है

नाज़िर सिद्दीक़ी

;

फ़ज़ा-ए-तीरा-शबी का हिसाब करना है
चराग़-ए-शाम तुझे माहताब करना है

मिरी सरिश्त में दाख़िल वफ़ा की पाबंदी
तिरा शिआर मुसलसल इताब करना है

हमारे शानों पे है बोझ ज़िंदगी का मगर
हमीं को फ़िक्र-ए-अज़ाब-ओ-सवाब करना है

ज़मीं पे ज़ुल्म की खेती भी सूख जाएगी
बस एक दिन उसे हुक्म-ए-अज़ाब करना है

लहू का क़तरा-ए-आख़िर भी दे के ऐ 'नाज़िर'
तमाम सेहन-ए-चमन को गुलाब करना है