फ़र्ज़ बरसों की इबादत का अदा हो जैसे
बुत को यूँ पूज रहे हैं कि ख़ुदा हो जैसे
एक पुर-पेच ग़िना एक हरीरी नग़्मा
हाए वो हुस्न कि जंगल की सदा हो जैसे
इश्क़ यूँ वादी-हिज्राँ में हुआ महव-ए-ख़िराम
ख़ारज़ारों में कोई आबला-पा हो जैसे
आरिज़ों पर वो तिरे ताबिश-ए-पैमान-ए-वफ़ा
चाँदनी रात के चेहरे पे हया हो जैसे
इस तरह दाग़ दमकते हैं दिल-ए-वहशी पर
क़ैस के जिस्म पे फूलों की अबा हो जैसे
कितना दिलकश है तिरी याद का पाला हुआ अश्क
सीना-ए-ख़ाक पे महताब गिरा हो जैसे
रतजगे वो भी नशात-ए-ग़म-ए-महबूब के साथ
हुस्न वालों ने बड़ा काम किया हो जैसे
हिज्र की रात अजब रंग है पैमाने का
दस्त मय-ख़्वार में बुझता सा दिया हो जैसे
ख़ाक-ए-दिल पर तिरे सय्याल तसव्वुर का ख़िराम
रेग-ए-सहरा पे रवाँ बाद-ए-सबा हो जैसे
आज उस शोख़ की चितवन का ये आलम है 'ज़हीर'
हुस्न अपनी ही अदाओं से ख़फ़ा हो जैसे

ग़ज़ल
फ़र्ज़ बरसों की इबादत का अदा हो जैसे
ज़हीर काश्मीरी