EN اردو
फ़लक पर कोई साज़िश हो रही है | शाही शायरी
falak par koi sazish ho rahi hai

ग़ज़ल

फ़लक पर कोई साज़िश हो रही है

अतीक़ मुज़फ़्फ़रपुरी

;

फ़लक पर कोई साज़िश हो रही है
समुंदर पर ही बारिश हो रही है

हटाए जा रहे हैं काम के लोग
निकम्मों पर नवाज़िश हो रही है

दबाया जा रहा है ख़ूबियों को
जिहालत की नुमाइश हो रही है

बुराई चल रही है पीठ पीछे
मगर मुँह पर सताइश हो रही है

नवाज़ा जा रहा है दुश्मनों को
वफ़ादारों से पुर्सिश हो रही है

'अतीक़' अब चल-चलाव की घड़ी है
दुआओं की गुज़ारिश हो रही है