EN اردو
एक था शख़्स ज़माना था कि दीवाना बना | शाही शायरी
ek tha shaKHs zamana tha ki diwana bana

ग़ज़ल

एक था शख़्स ज़माना था कि दीवाना बना

मख़दूम मुहिउद्दीन

;

एक था शख़्स ज़माना था कि दीवाना बना
एक अफ़्साना था अफ़्साने से अफ़्साना बना

इक परी-चेहरा कि जिस चेहरे से आईना बना
दिल कि आईना-दर-आईना परी-ख़ाना बना

ख़ेमा-ए-शब में निकल आता है गाहे गाहे
एक आहू कभी अपना कभी बेगाना बना

है चराग़ाँ ही चराग़ाँ सर-ए-आरिज़ सर-ए-जाम
रंग-ए-सद-जल्वा-ए-जानाना सनम-ख़ाना बना

एक झोंका तिरे पहलू का महकती हुई याद
एक लम्हा तिरी दिलदारी का क्या क्या न बना