EN اردو
एक तरीक़ा ये भी है जब जीना इक नाचारी हो | शाही शायरी
ek tariqa ye bhi hai jab jina ek na-chaari ho

ग़ज़ल

एक तरीक़ा ये भी है जब जीना इक नाचारी हो

इरफ़ान सिद्दीक़ी

;

एक तरीक़ा ये भी है जब जीना इक नाचारी हो
हाथ बंधे हों सीने पर दिल बैअत से इंकारी हो

जश्न-ए-ज़फ़र एक और सफ़र की साअत का दीबाचा है
ख़ेमा-ए-शब में रक़्स भी हो और कूच की भी तय्यारी हो

इस से कम पर रम-ख़ुर्दों का कौन तआक़ुब करता है
या बानू-ए-कू-ए-अवध हो या आहू-ए-ततारी हो

दाइम है सुल्तानी हम शहज़ादों ख़ाक-निहादों की
बर्क़-ओ-शरर की मसनद हो या तख़्त-ए-बाद-ए-बहारी हो

हम तो रात का मतलब समझें ख़्वाब, सितारे, चाँद, चराग़
आगे का अहवाल वो जाने जिस ने रात गुज़ारी हो