EN اردو
एक क़दम तेग़ पे और एक शरर पर रक्खा | शाही शायरी
ek qadam tegh pe aur ek sharar par rakkha

ग़ज़ल

एक क़दम तेग़ पे और एक शरर पर रक्खा

अब्बास ताबिश

;

एक क़दम तेग़ पे और एक शरर पर रक्खा
मेरी वहशत ने मुझे रक़्स-ए-दिगर पर रक्खा

मेरे मालिक ने तुझे आइना-दारी दे कर
निगराँ तुझ को मिरे हुस्न-ए-नज़र पर रक्खा

ला-तअल्लुक़ नज़र आता था ब-ज़ाहिर लेकिन
शहर को उस ने मिरी ख़ैर-ख़बर पर रक्खा

ज़िंदगी तू ने क़दम मोड़ दिए और तरफ़
और अंदर से मुझे और सफ़र पर रक्खा

अहल-ए-वहशत को मगर कौन बताता जा कर
हो गया नाफ़-ए-ग़ज़ालीं कोई घर पर रक्खा

कोंपलें फूट पड़ीं दस्त-ए-दुआ से मेरे
दम-ए-आमीन जो में दीदा-ए-तर पर रक्खा

ख़त्म होती ही नहीं गिर्या-ओ-ज़ारी उन की
मीर ने हाथ तो हर लफ़्ज़ के सर पर रक्खा

मैं ने इस डर से उसे तोड़ लिया है 'ताबिश'
सूख जाए न कहीं शाख़-ए-शजर पर रक्खा