EN اردو
एक नगर के नक़्श भुला दूँ एक नगर ईजाद करूँ | शाही शायरी
ek nagar ke naqsh bhula dun ek nagar ijad karun

ग़ज़ल

एक नगर के नक़्श भुला दूँ एक नगर ईजाद करूँ

मुनीर नियाज़ी

;

एक नगर के नक़्श भुला दूँ एक नगर ईजाद करूँ
एक तरफ़ ख़ामोशी कर दूँ एक तरफ़ आबाद करूँ

मंज़िल-ए-शब जब तय करनी है अपने अकेले दम से ही
किस के लिए इस जगह पे रुक कर दिन अपना बर्बाद करूँ

बहुत क़दीम का नाम है कोई अब्र-ओ-हवा के तूफ़ाँ में
नाम जो मैं अब भूल चुका हूँ कैसे उस को याद करूँ

जा के सुनूँ आसार-ए-चमन में साएँ साएँ शाख़ों की
ख़ाली महल के बुर्जों से दीदार-ए-बर्क़-ओ-बाद करूँ

शेर 'मुनीर' लिखूँ मैं उठ कर सेहन-ए-सहर के रंगों में
या फिर काम ये नज़्म-ए-जहाँ का शाम ढले के ब'अद करूँ