EN اردو
एक धोका है दिलकशी क्या है | शाही शायरी
ek dhoka hai dilkashi kya hai

ग़ज़ल

एक धोका है दिलकशी क्या है

रईस अख़तर

;

एक धोका है दिलकशी क्या है
हम समझते हैं दोस्ती क्या है

आँसुओं की हो और उम्र दराज़
चाँद-तारों की रौशनी क्या है

हुस्न की इक निगाह जाँ-परवर
इश्क़ की और ज़िंदगी क्या है

हम ने देखा है भीगी पलकों को
आप क्या जानें तिश्नगी क्या है

रूठना इक अदा तो है लेकिन
ये हमेशा की बरहमी क्या है

दिल को निस्बत है उन के दिल से 'रईस'
जज़्ब-ए-उल्फ़त में अब कमी क्या है