EN اردو
दूरियों में क़राबतों का मज़ा | शाही शायरी
duriyon mein qarabaton ka maza

ग़ज़ल

दूरियों में क़राबतों का मज़ा

मोहसिन असरार

;

दूरियों में क़राबतों का मज़ा
लीजे लीजे मोहब्बतों का मज़ा

कुछ मज़ा बारिशों की शोरिश का
कुछ टपकती हुई छतों का मज़ा

हो गई ना तबाह ख़ुद-दारी
ले लिया ना रिआयतों का मज़ा

इक मुहाजिर ही जान सकता है
कैसा होता है हिजरतों का मज़ा

धूप जा-ए-क़रार सायों की
हर बगूला मसाफ़तों का मज़ा

भूक और प्यास ज़ात की लज़्ज़त
फ़ाक़ा-मस्ती क़नाअतों का मज़ा

जैसे सज्दे में क़त्ल हो कोई
ऐसा होता है चाहतों का मज़ा

मौत है ज़िंदगी की कमज़ोरी
जाँ-कनी अपनी क़ुव्वतों का मज़ा

इश्क़ होता है तब ही जब 'मोहसिन'
मुंतक़िल हो तबीअतों का मज़ा