दूर तक इक सराब देखा है
वहशतों का शबाब देखा है
ज़ौ-फ़िशाँ क्यूँ हैं दश्त के ज़र्रे
क्या कोई माहताब देखा है
बाम ओ दर पर है शोलगी रक़्साँ
हुस्न को बे-नक़ाब देखा है
नामा-बर उन से बस यही कहना
नीम-जाँ इक गुलाब देखा है
अब ज़मीं पर क़दम नहीं टिकते
आसमाँ पर उक़ाब देखा है
मेरी नज़रों में बाँकपन कैसा
जागता हूँ कि ख़्वाब देखा है
ग़ज़ल
दूर तक इक सराब देखा है
ज़ुल्फ़िकार नक़वी