EN اردو
दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था | शाही शायरी
dur tak chhae the baadal aur kahin saya na tha

ग़ज़ल

दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था

क़तील शिफ़ाई

;

दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था
इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था

सुर्ख़ आहन पर टपकती बूँद है अब हर ख़ुशी
ज़िंदगी ने यूँ तो पहले हम को तरसाया न था

क्या मिला आख़िर तुझे सायों के पीछे भाग कर
ऐ दिल-ए-नादाँ तुझे क्या हम ने समझाया न था

उफ़ ये सन्नाटा कि आहट तक न हो जिस में मुख़िल
ज़िंदगी में इस क़दर हम ने सुकूँ पाया न था

ख़ूब रोए छुप के घर की चार-दीवारी में हम
हाल-ए-दिल कहने के क़ाबिल कोई हम-साया न था

हो गए क़ल्लाश जब से आस की दौलत लुटी
पास अपने और तो कोई भी सरमाया न था

वो पयम्बर हो कि आशिक़ क़त्ल-गाह-ए-शौक़ में
ताज काँटों का किसे दुनिया ने पहनाया न था

अब खुला झोंकों के पीछे चल रही थीं आँधियाँ
अब जो मंज़र है वो पहले तो नज़र आया न था

सिर्फ़ ख़ुश्बू की कमी थी ग़ौर के क़ाबिल 'क़तील'
वर्ना गुलशन में कोई भी फूल मुरझाया न था