दूर के जल्वों की शादाबी का दिल-दादा न हो
तू जिसे दरिया समझता है कहीं सहरा न हो
आइने को एक मुद्दत हो गई देखे हुए
वो जबीन-ए-शौक़ जिस पर सोच का साया न हो
वो भी मेरे पास से गुज़रा उसी अंदाज़ से
मैं ने भी ज़ाहिर किया जैसे उसे देखा न हो
इस तरफ़ क्या तुर्फ़ा आलम है ये खुल सकता नहीं
आदमी का क़द अगर दीवार से ऊँचा न हो
मस्लहत चाहे रहूँ डाले तसन्नो का नक़ाब
दोस्ती की माँग चेहरे पर कोई पर्दा न हो
धूप से घबरा के बैठा तो है लेकिन देख ले
ये किसी गिरती हुई दीवार का साया न हो
क़हक़हों की छाँव में इक शख़्स बैठा है उदास
वो भी मेरी ही तरह इस भीड़ में तन्हा न हो
'साबिर' इन मानूस गलियों से तो दिल उकता गया
आ चलें इस शहर में पहले जैसे देखा न हो
ग़ज़ल
दूर के जल्वों की शादाबी का दिल-दादा न हो
नो बहार साबिर