EN اردو
डूबते जाते थे तारे बादबाँ रौशन हुआ | शाही शायरी
Dubte jate the tare baadban raushan hua

ग़ज़ल

डूबते जाते थे तारे बादबाँ रौशन हुआ

सईदुल ज़फर चुग़ताई

;

डूबते जाते थे तारे बादबाँ रौशन हुआ
पौ फटी ख़ुर्शीद उभरा आसमाँ रौशन हुआ

रात कहती थी दियों की टिमटिमाहट कब तलक
तीरगी सोई ज़मीर-ए-कुन-फ़काँ रौशन हुआ

बे-कसी के दर्द ने लौ दी जल उट्ठा इक चराग़
रफ़्ता रफ़्ता उस से फिर सारा जहाँ रौशन हुआ

जब सहारा आख़िरी टूटा तो हिम्मत जाग उठी
बुझ गए शम्स-ओ-क़मर अपना मकाँ रौशन हुआ

बीसियों झूटे ख़ुदा थे एक हारून-अल-रशीद
आँधियाँ उठीं चराग़-ए-पासबाँ रौशन हुआ

राख में अब तक सुलगती हैं दबी चिंगारियाँ
बाग़ सारा जल बुझा लेकिन कहाँ रौशन हुआ

चढ़ रही थी फ़ित्ना-ए-इमरोज़ की देबी पे भेंट
शाहिद-ए-फ़र्दा का चेहरा ना-गहाँ रौशन हुआ