EN اردو
डूबने वाले की मय्यत पर लाखों रोने वाले हैं | शाही शायरी
Dubne wale ki mayyat par lakhon rone wale hain

ग़ज़ल

डूबने वाले की मय्यत पर लाखों रोने वाले हैं

फ़ना निज़ामी कानपुरी

;

डूबने वाले की मय्यत पर लाखों रोने वाले हैं
फूट फूट कर जो रोते हैं वही डुबोने वाले हैं

किस किस को तुम भूल गए हो ग़ौर से देखो बादा-कशो
शीश-महल के रहने वाले पत्थर ढोने वाले हैं

सोने का ये वक़्त नहीं है जाग भी जाओ बे-ख़बरो
वर्ना हम तो तुम से ज़्यादा चैन से सोने वाले हैं

आज सुना कर अपना फ़साना हम ये करेंगे अंदाज़ा
कितने दोस्त हैं हँसने वाले कितने रोने वाले हैं

मैं भी उन्हें पहचान रहा हूँ ग़ौर से देखो बादा-कशो
शायद शैख़-ए-हरम बैठे हैं वो जो कोने वाले हैं