EN اردو
दुश्मनी की इस हवा को तेज़ होना चाहिए | शाही शायरी
dushmani ki is hawa ko tez hona chahiye

ग़ज़ल

दुश्मनी की इस हवा को तेज़ होना चाहिए

प्रकाश फ़िक्री

;

दुश्मनी की इस हवा को तेज़ होना चाहिए
उस की कश्ती को सर-ए-साहिल डुबोना चाहिए

छीन कर सारी उम्मीदें मुझ से वो कहता है अब
किश्त-ए-दिल में आरज़ू का बीज बोना चाहिए

इस समुंदर की कसाफ़त आँख में चुभने लगी
उस का चेहरा और ही पानी से धोना चाहिए

सौंप जाएँ इन दरख़्तों को निशानी नाम की
हम कभी थे अगली रुत को इल्म होना चाहिए

ये भी कोई तुक हुई कि कुछ हुआ तो रो पड़े
शख़्सियत का रंग 'फ़िक्री' यूँ न खोना चाहिए