EN اردو
दुनिया को वलवला दिल-ए-नाशाद से हुआ | शाही शायरी
duniya ko walwala dil-e-nashad se hua

ग़ज़ल

दुनिया को वलवला दिल-ए-नाशाद से हुआ

अज़ीज़ लखनवी

;

दुनिया को वलवला दिल-ए-नाशाद से हुआ
ये तूल उस खुलासा-ए-ईजाद से हुआ

फ़स्ल-ए-जुनूँ में सीना-ओ-नाख़ुन को मेरे देख
क्या बे-सुतूँ पे तेशा-फ़रहाद से हुआ

रहमत ने बढ़ के सर्द जहन्नम को कर दिया
कैसा क़ुसूर ये दिल-ए-नाशाद से हुआ

ख़ुश हूँ मैं वक़्त-ए-नज़अ' ख़ुशा लज़्ज़त-ए-फ़राग़
जो कुछ हुआ वो आप के इरशाद से हुआ

ये है हक़ीक़त-ए-अदम-ओ-आलम-ए-वुजूद
वो ख़ामुशी से ये मिरी फ़रियाद से हुआ

ना-वाक़िफ़-ए-रुसूम मोहब्बत है कोई चीज़
इंसाँ 'अज़ीज़' शेवा-ए-फ़र्याद से हुआ