EN اردو
दुखों में उस के इज़ाफ़ा भी मैं ही करता हूँ | शाही शायरी
dukhon mein uske izafa bhi main hi karta hun

ग़ज़ल

दुखों में उस के इज़ाफ़ा भी मैं ही करता हूँ

शकील जमाली

;

दुखों में उस के इज़ाफ़ा भी मैं ही करता हूँ
और इस कमी का इज़ाला भी मैं ही करता हूँ

ज़रा बहुत मिरी झुंझलाहटें भी जाएज़ हैं
कि मदह-ए-साहब-ए-वाला भी मैं ही करता हूँ

ख़ुशी के ख़्वाब सजाता ज़रूर हूँ लेकिन
सफ़-ए-मलाल को सीधा भी मैं ही करता हूँ

न अपने फ़े'अल का ग़म है न अपने क़ौल का दुख
निबाहता हूँ तो व'अदा भी मैं ही करता हूँ

तिरे विसाल की ख़ुशबू भी सिर्फ़ मेरी है
तिरे बग़ैर गुज़ारा भी मैं ही करता हूँ