EN اردو
दो झुकी आँखों का पहुँचा जब मिरे दिल को सलाम | शाही शायरी
do jhuki aankhon ka pahuncha jab mere dil ko salam

ग़ज़ल

दो झुकी आँखों का पहुँचा जब मिरे दिल को सलाम

फ़रहत शहज़ाद

;

दो झुकी आँखों का पहुँचा जब मिरे दिल को सलाम
यूँ लगा है दोपहर में जैसे दर आई हो शाम

उस के होंटों का किया जब ज़िक्र मेरे शेर ने
हर समाअत के लबों से जा लगा लबरेज़ जाम

जैसे सज्दे में कोई गिर कर न उठ्ठे देर तक
यूँ गिरी आँखों पे पलकें सुन के इक काफ़िर का नाम

दुख किसी का हो उसे धड़कन में अपनी सींच ले
किस ने सौंपा है मिरे दिल को ये पागल-पन का काम

अब तो जी में है कि हर दुख पर लगाऊँ क़हक़हा
हो गई हैं शहर में आँसू-भरी आँखें तो आम

हर्फ़ जैसे हो गए सारे मुनाफ़िक़ एक दम
कौन से लफ़्ज़ों में समझाऊँ तुम्हें दिल का पयाम

इस क़दर जल्दी भी क्या 'शहज़ाद' थी आख़िर बता
क्या बिगड़ता साथ गर तू और चलता चंद गाम