दिए की आँख से जब गुफ़्तुगू नहीं होती
वो मेरी रात कभी सुर्ख़-रू नहीं होती
हवा के लम्स में उस की महक भी होती है
वो शाख़-ए-गुल जो कहीं रू-ब-रू नहीं होती
किसे नसीब ये शीरीनी-ए-लब-ओ-लहजा
हर एक दश्त में ये आब-ए-जू नहीं होती
मैं हर्फ़ हर्फ़ में पैकर तिरा समोता हूँ
ग़ज़ल तो होती है पर हू-ब-हू नहीं होती
कभी कभी तो मैं ख़ुद से कलाम करता हूँ
कभी कभी तो ये लगता है तू नहीं होती
ग़ज़ल
दिए की आँख से जब गुफ़्तुगू नहीं होती
अशरफ़ यूसुफ़