EN اردو
दिया रश्क आशुफ़्ता-हालों ने मारा | शाही शायरी
diya rashk aashufta-haalon ne mara

ग़ज़ल

दिया रश्क आशुफ़्ता-हालों ने मारा

मेला राम वफ़ा

;

दिया रश्क आशुफ़्ता-हालों ने मारा
तिरे हुस्न पर मरने वालों ने मारा

कभी दिल का मातम कभी आरज़ू का
मुझे नित-नए मरने वालों ने मारा

हुआ ख़ून सीने में दिल हसरतों से
तमन्नाएँ बन कर ख़यालों ने मारा

तिरा ही ख़याल उन को आठों पहर है
मुझे मेरे ही हम-ख़यालों ने मारा

वही है अगर ऐ वफ़ा नज़्म-ए-हस्ती
तो क्या मारका मरने वालों ने मारा