EN اردو
दिनों में दिन थे शबों में शबें पड़ी हुई थीं | शाही शायरी
dinon mein din the shabon mein shaben paDi hui thin

ग़ज़ल

दिनों में दिन थे शबों में शबें पड़ी हुई थीं

ज़िया-उल-मुस्तफ़ा तुर्क

;

दिनों में दिन थे शबों में शबें पड़ी हुई थीं
सभी कहानियाँ इक ताक़ में पड़ी हुई थीं

अज़ान गूँजी तो मेहराब में कोई भी न था
बस एक रहल पे कुछ आयतें पड़ी हुई थीं

सुनाई देता है अब भी मुक़द्दस आग के गिर्द
वो लहन जिस में कई हैरतें पड़ी हुई थीं

मुझे नवाज़ा तो पेशानी पर लिखा उस ने
वो नाम जिस में सभी निस्बतें पड़ी हुई थीं

चराग़ औंधे पड़े थे ज़मीन पर सारे
और उन के पास में उन की लवें पड़ी हुई थीं

न बर्ग-ओ-बार ही लाए न साएबाँ हुए 'तुर्क'
हमारी शाख़ों पे कैसी गिरहें पड़ी हुई थीं