EN اردو
दिलों में बुग़्ज़ के ख़ाने न होते | शाही शायरी
dilon mein bughz ke KHane na hote

ग़ज़ल

दिलों में बुग़्ज़ के ख़ाने न होते

तनवीर गौहर

;

दिलों में बुग़्ज़ के ख़ाने न होते
तो अपने लोग बेगाने न होते

वफ़ा को ढूँडती फिरती ये दुनिया
अगर हम जैसे दीवाने न होते

न हम को ग़म अगर आता मयस्सर
तो लुत्फ़-ए-ज़िंदगी जाने न होते

कहाँ था हम से रिंदों का ठिकाना
अगर बस्ती में मय-ख़ाने न होते

न लुटते हम अगर यारो लुटेरे
हमारे जाने-पहचाने न होते

कहाँ हम बोझ दिल का करते हल्का
जो रोने को तिरे शाने न होते

ज़बान-ए-हाल पर अच्छा था 'गौहर'
अगर माज़ी के अफ़्साने न होते