दिलों के बीच बदन की फ़सील उठा दी जाए
सिमट रही है मसाफ़त ज़रा बढ़ा दी जाए
हमारी सम्त कभी ज़हमत-ए-सफ़र तो करो
तुम्हारी राह में भी कहकशाँ बिछा दी जाए
बनी तो होगी कहीं सरहद-ए-गराँ-गोशी
तुम्हीं बताओ कहाँ से तुम्हें सदा दी जाए
किसी के काम तो आए ख़ुलूस की ख़ुशबू
मिज़ाज में न सही जिस्म में बसा दी जाए
ये सोचते नहीं क्यूँ फ़ासले तवील हुए
ये पूछते हैं कि रफ़्तार क्यूँ बढ़ा दी जाए
ये महवियत न कहीं तुझ से फेर दे सब को
तिरी तरफ़ से तवज्जोह ज़रा हटा दी जाए
तकल्लुफ़ात की पुर-पेच वादियाँ कब तक
ब-राह-ए-रास्त उन्हें दावत-ए-वफ़ा दी जाए
सुनी हैं हम ने बहुत तीरगी पे तक़रीरें
मिले न लफ़्ज़ अगर रौशनी बुझा दी जाए
गुज़रने वाली हवा ख़ुद पता लगा लेगी
ज़रा सी आग किसी राख में दबा दी जाए
ग़ज़ल
दिलों के बीच बदन की फ़सील उठा दी जाए
एज़ाज़ अफ़ज़ल