EN اردو
दिल ये उमीद-वार किस का है | शाही शायरी
dil ye umid-war kis ka hai

ग़ज़ल

दिल ये उमीद-वार किस का है

जावेद कमाल रामपुरी

;

दिल ये उमीद-वार किस का है
क्या कहें इंतिज़ार किस का है

परतव-ए-मेहर में ख़ुदा जाने
रू-ए-सद-शोअ'ला-बार किस का है

मेरी आँखों के सामने यारब
दीदा-ए-अश्क-बार किस का है

ख़ाक-ए-परवाना ले उड़ी महफ़िल
शम्अ' को इंतिज़ार किस का है

आज दीवानगी फ़ुज़ूँ-तर है
ये ग़म-ए-इंतिज़ार किस का है