EN اردو
दिल वो किश्त-ए-आरज़ू था जिस की पैमाइश न की | शाही शायरी
dil wo kisht-e-arzu tha jis ki paimaish na ki

ग़ज़ल

दिल वो किश्त-ए-आरज़ू था जिस की पैमाइश न की

हसन नईम

;

दिल वो किश्त-ए-आरज़ू था जिस की पैमाइश न की
सैर-ए-दुनिया के सिवा हम ने कोई ख़्वाहिश न की

मोतियों से चश्म-ओ-जाँ को आइना-ख़ाना किया
सीप के टुकड़ों से बाम-ओ-दर की आराइश न की

किस को फ़ुर्सत थी कि सुनता उस सफ़र का माजरा
जब उसी मंज़िल-नशीं के होंट ने जुम्बिश न की

उस ने जो भी रूप धारा उस ने जो भी दुख दिया
आदमी बनने की हम ने उस से फ़रमाइश न की

कुछ क़लम-बंदी से मुझ को आर था वर्ना 'नईम'
कब मिरे अब्र-ए-निगह ने फ़िक्र की बारिश न की