EN اردو
दिल उन की मोहब्बत का जो दीवाना लगे है | शाही शायरी
dil unki mohabbat ka jo diwana lage hai

ग़ज़ल

दिल उन की मोहब्बत का जो दीवाना लगे है

अब्दुल रहमान ख़ान वासिफ़ी बहराईची

;

दिल उन की मोहब्बत का जो दीवाना लगे है
ये ऐसी हक़ीक़त है जो अफ़्साना लगे है

आलम न कोई पूछे मिरी वहशत-ए-दिल का
घर अपने अगर जाऊँ तो वीराना लगे है

बढ़ते नहीं क्यूँ मेरे क़दम आगे की जानिब
नज़दीक ही शायद दर-ए-जानाना लगे है

वैसे तो किसी ने मुझे ऐसा नहीं जाना
दीवाना कहा तुम ने तो दीवाना लगे है

रूदाद-ए-अलम उन से जो क़ासिद ने बयाँ की
फ़रमाने लगे हँस के ये अफ़्साना लगे है

मैं ने तो बनाई थी फ़क़त आप की तस्वीर
दिल मेरा मगर आज सनम-ख़ाना लगे है

अब अपना भी बेगाना नज़र आता है 'वसफ़ी'
बेगाना तो बेगाना है बेगाना लगे है