EN اردو
दिल पे थी सब्त जो तहरीर मिटाई न गई | शाही शायरी
dil pe thi sabt jo tahrir miTai na gai

ग़ज़ल

दिल पे थी सब्त जो तहरीर मिटाई न गई

नासिर शहज़ाद

;

दिल पे थी सब्त जो तहरीर मिटाई न गई
किस की तस्वीर थी तस्वीर भुलाई न गई

आ के उस बन में मिले फिर न कभी दो प्रेमी
घास पगडंडियों से झील से काई न गई

प्यार की आँच से जल उट्ठा कँवल-कान्त बदन
उस से सूरत मिरी नैनों में छुपाई न गई

मुझ में रच बस के भी तू मुझ से अलग ख़ुद से अलग
तेरे जीवन की अमिट-रूप इकाई न गई

टूटे कत्बों के सिवा मिल न सका कुछ भी मगर
इस मिटे शहर के टीलों की खुदाई न गई

रात भर जल पे गिरीं जलते सितारों की लवें
मुझ से चादर कोई नद्दी पे बिछाई न गई

इस के दर्शन से मिली मुझ को ख़ुद अपनी पहचान
शक्ल इक रूह तलक सूरत-ए-आईना गई