EN اردو
दिल पे गर चोट न लगती तो न इशरत थी न ग़म | शाही शायरी
dil pe gar choT na lagti to na ishrat thi na gham

ग़ज़ल

दिल पे गर चोट न लगती तो न इशरत थी न ग़म

सहाब क़ज़लबाश

;

दिल पे गर चोट न लगती तो न इशरत थी न ग़म
साज़ के पर्दे से बाहर न निकलता सरगम

हम को बख़्शा है ज़माने ने जहाँ-भर का अलम
ताब-ए-ख़ुर्शीद से छलनी हुआ क़ल्ब-ए-शबनम

अब ये हालत है कि वो ख़ुद हुए माइल-ब-करम
आज याद आए बहुत हम को ज़माने के सितम

ख़ाक-ए-परवाना दम-ए-सुब्ह उड़ी जाती है
खुल न जाए कहीं महफ़िल के चराग़ों का भरम

जैसे ऊषा की लरज़ती हुई पहली आहट
यूँ तबस्सुम तिरे होंटों पे है दरहम-बरहम

ख़ालिक़-ए-जूद-ओ-सख़ा ये तो बड़ी बात न थी
तेरी दुनिया में तबस्सुम को तरसते रहे हम